शहर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते पश्चिम विधानसभा के गंगानगर और उसके आसपास के क्षेत्र में जलप्लावन के चलते सड़कों और लोगो के घरों में पानी भरने की खबर लगते ही प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से चर्चा की साथ ही अधिकारियो को पानी निकासी की व्यवस्था बनाने निर्देशित किया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पश्चिम विधानसभा में वार्ड बैठको के दौरान गढ़ा क्षेत्र में बैठक ले रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश प्रारंभ हुई और मंत्री राकेश सिंह को जानकारी लगी की गंगानगर क्षेत्र में पानी भर गया है, जानकारी लगने पर राकेश सिंह गंगानगर पहुंचे और देखा कि वहां सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है।
इस पर उन्होंने अधिकारियों को बुलाया और पानी निकासी के समाधान के लिए निर्देशित किया। प्रशासन के पहुंचने के पूर्व मौके पर पहुंचे केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने जब स्थानीय नागरिकों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह हर साल की समस्या है और राकेश सिंह ने अधिकारियो को इसका स्थाई समाधान के लिए कहा।
मंत्री तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से चर्चा की
Comments (0)