CG NEWS :छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का आज से आगाज हो चुका है। इसी कड़ी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे हुए है। उन्होंने छत्तीसगढ़ षष्ठम विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के तहत नए विधायकों को विधानसभा के कार्य प्रणाली को बताया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित नए विधायक हैं मौजूद। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्वविद्यालय परिसर में मौल श्री का पौधा रोपण किया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि स्टार्ट अप, बायोटेक और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।
MP/CG
Comments (0)