देश में हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के एक दिन पहले की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का एलान किया जाता है। हर साल यह अवार्ड अलग अलग क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाली विभूतियों को दिया जाता है। इस साल के अवार्ड की बात की जाए तो 33 विभूतियों को पद्म श्री देने का फैसला किया गया है। इनमें से एक नाम ओम प्रकाश शर्मा का भी है।
हर साल देश में उन शख्सियतों को अवार्ड दिया जाता है जो अपने क्षेत्र में विशेष काम करते है या फिर उस विधा की विरासत को बचाए रखने में अपना जीवन बिता देते है। इन्हीं में ओमप्रकाश शर्मा है जिन्होंने अपने जीवन का एक लंबा वक्त मालवा के फेमस नाट्य पंरपरा 'माच' का अस्तित्व बनाए रखने में बिताया। माच 200 साल पुराना है।
मध्य प्रदेश में ओम प्रकाश शर्मा की गिनती उन महान हस्तियों में होती है जिन्होंने अपनी जिंदगी के 7 दशक मालवा क्षेत्र के नाट्य परंपरा माच के अस्तित्व को बचाए रखने में अपना योगदान दिया। अब सरकार उनके इस योगदान को पद्म श्री सम्मान देकर सरकार सम्मानित कर रही है।
Comments (0)