धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 जुलाई को बाबा महाकाल की सावन की पहली सवारी निकाली जाएगी, जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन अब तैयारियों में जुट गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से करीब 2200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उज्जैन के अलावा दूसरे जिले से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा। इस संबंध में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को बाबा महाकाल राजा की सावन की पहली सवारी है। जिसको ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की दृष्टि से करीब 2200 पुलिसकर्मी और अधिकारियों की सवारी में ड्यूटी लगाई जाएगी। उज्जैन के अलावा दूसरे जिले से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया है कि यहां पर उन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिन्होंने पहले भी महाकाल की सवारी में अपनी सेवा दी हो।
धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 जुलाई को बाबा महाकाल की सावन की पहली सवारी निकाली जाएगी, जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन अब तैयारियों में जुट गया है।
Comments (0)