संवाददाता - उत्सव गुप्ता ,भोपाल: आज यानी की मंगलवार को भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह राजधानी भोपाल के कुशाभाव ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ, जिसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्रों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की। इस बार यूनिवर्सिटी में डिजिटल डिग्री और मार्कशीट सिस्टम लागू किया गया इसके तहत 310 एचडी, 18892 स्नातक 65569 स्नातकोत्तर और 28 को गोल्ड मेडल दिया गया।
BU पीएम उषा योजना से 100 करोड़ मिले हैं
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, दीक्षांत समारोह जीवन के एक नए पड़ाव की तरफ ले जाता है और विश्वविद्यालय के लिए घोषणा करते हुए कहा आने वाले समय में भू में निशुल्क उपाधि दी जाएगी। इसके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थियों के लिए गलत की बात है कि, वह महान बरकतुल्लाह के छात्र हैं और बताया कि, BU पीएम उषा योजना से 100 करोड़ मिले हैं।
भारत के पास अपना ज्ञान विज्ञान और शौर्य था
कार्यक्रम के बाद उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि, भारत की शिक्षा पद्धति थी हम पहले दुनिया में ज्ञान देने वाले देश कहलाते थे ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का जो ड्राफ्ट आया है तो देश ने सर्वसम्मति से निर्णय किया है काम करने का। भारत के पास अपना ज्ञान विज्ञान और शौर्य कार्यक्रम था। शिक्षा पद्धति के माध्यम से हमारा देश का ज्ञान विज्ञान को वापस शामिल किया जा रहा है। जिन लोगों ने कहा हमारा देश पशुपालक है लेकिन उसे समय के पशुपालक लेकिन वो भी वेदों का ज्ञान रखते थे।
देश के लिए जितनी सेवा हो सके उतनी करें
इसके अलावा कहा कि, डिग्री फ्री में मिलना यानी की डिग्री डिजिटल किया जा रहा है, डिग्री माइग्रेशन फॉर्म ऑनलाइन कर रहे हैं। डिजिलॉकर के माध्यम से छात्र कभी भी अपनी डिग्री प्राप्त कर सकेगा। यदि मैन्युअल किसी को लेना पड़े तभी उसको आना पड़े
BU के कुलगुरू एस.के. जैन ने कहा कि, हमारा दीक्षांत समारोह सफल हुआ, राजपाल मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री तीनों उपस्थित रहे। छात्रों के हमारा संदेश है सतत मेहनत करना है, और देश के लिए जितनी सेवा हो सके उतनी करें।
Comments (0)