प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ते तहत कई ऐसे किसानों को भी किस्म मिल रही है, जो इस योजना के पात्र नहीं हैं। केंद्र सरकार अब अयोग्य किसानों से किस्त के पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है।
अपात्र किसानों से पैसे वापस लेने के निर्देश दिए हैं
भारत सरकार ने अब तक करीब 4,350 करोड़ रुपये ऐसे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए है जो इस योजना के पात्र नहीं है। अब सरकार ने राज्य सरकारों को अपात्र किसानों से पैसे वापस लेने के निर्देश दिए हैं। सरकार के डाटा के अनुसार, वसूली की लिस्ट में ऐसे किसान भी है जो इनकम टैक्स भरते हैं। कुछ किसानों की मौत के बाद भी खातों किस्त जा रही है। सरकार ने ऐसे किसानों से पैसे वसूली के लिए तीन महीने की समय सीमा निर्धारित की है।
अबतक 10 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी हैं
किसान सम्मान निधि की अबतक 10 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी हैं। अब किसानों के 11वीं किस्त के दो हजार रुपये अप्रैल से जुलाई के बीच में आएंगे। केंद्र सरकार ने किसानों को 31 मई तक ई-केवाईसी (e-kyc) कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े-
मध्य प्रदेश के खरगोन में 2 और 3 मई को रहेगा कर्फ्यू , नहीं मिलेगी कोई छूट
अपात्र किसानों को भी इस योजना के तहत 5.01 करोड़ रुपए बांट दिए गए
MP के अशोकनगर जिले में 5968 अपात्र किसानों को भी इस योजना के तहत 5.01 करोड़ रुपए बांट दिए गए। प्रशासन ने इन अपात्र किसानों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस जारी किए और अब तक सिर्फ 375 किसानों ने ही अपनी 29.05 लाख रुपए सम्मान निधि शासन को वापस लौटाई हैं। छतरपुर में जिले के 5 हजार 750 किसानों से 4 करोड़ 75 लाख 91 हजार रुपए की वसूली होनी है। इस अभियान के तहत अब तक 1129 किसानों से 86 लाख 55 हजार रुपए की वसूली की गई है।
ये भी पढे़-
1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस, जानें इससे जुड़ी खास बातें
Comments (0)