CG NEWS : : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनवा के परिणाम 3 दिसंबर को सबके सामने आजाएंगे। ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1 दिन बाद हो जायेगा । ऐसे में अलग अलग एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल को लेकर अब नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आनी लगी है। ऐसे में अब अधिकारियों के बीच में इस बात की लेकर चर्चा है की कौन इस बार कॉन्फिडेंट है और कौन ओवर कॉन्फिडेंट। इस बार के exit poll में भाजपा कई जगहों पर कांग्रेस के आसपास दिखाई दे रही है । तो कही कांग्रेस अपने कहे गए नंबर से नीचे खिसकती दिखाई दे रही है । Exit poll को लेकर सीएम भूपेश बघेल और एक्स सीएम रमन सिंह का भी बयान सामने आया है।
Exit Poll को लेकर क्या बोले सीएम भूपेश बघेल ?
कल दिल्ली से वापस आने के बाद सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा की और जब उनसे exit poll को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ और सीधे शब्दों में कह दिया “3 तारीख आते आते जिन एग्जिट पोल में 57 दिखा रहा है वो पलटकर 75 हो जायेगा”Exit poll को लेकर डॉ रमन सिंह ने क्या कहा
उन्होंने कहा की चुनाव का परिणाम एग्जिट पोल के विपरीत आ जाता है और छत्तीसगढ़ में इस बार का चुनाव तो सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच न होकर जनता और कांग्रेस के बीच था,छत्तीसगढ़ की वो सभी माताएं बहनें जिनसे कांग्रेस ने शराबबंदी का झूठा वादा वादा किया था, छत्तीसगढ़ के वो सभी युवा सीजीपीएससी में जिनकी नौकरियों को नीलम किया गया, छत्तीसगढ़ का हर वो गरीब हर वो गरीब जिसका आवास भूपेश ने नहीं बनने दिया, जिसके हक़ का चावल इस सरकार ने चोरी किया, इन सभी प्रदेशवासियों की हार संभव नहीं है, छत्तीसगढ़ का हर वर्ग, हर समाज, हर व्यक्ति जिन्होंने पिछले 5 साल इस कांग्रेसी कुशासन को झेला है उन सभी ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए, छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान किया है और किसी सर्वे में नहीं बल्कि मतदान में कांग्रेस के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया है इसलिए असली चुनाव का परिणाम एग्जिट पोल में नहीं बल्कि 3 दिसंबर को हर छत्तीसगढ़वासी के चेहरे की मुस्कराहट में दिखाई देगा और निःसंदेह पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कांग्रेस के 75 पार के नारे को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनवा के मुकाबले प्रदेश में भाजपा की सीटों में बढ़त दिखाई दे रही है जबकि 75 पार की बात करने वाली कांग्रेस इस एग्जिट पोल में 40 से 50 सीटों पर आ गई है और यह तो सिर्फ़ एग्जिट पोल है आनेवाले 3 दिसंबर के नतीजों में कांग्रेस को 35 से भी कम सीटे मिलने वाली हैं और 52 से 55 सीटों के साथ प्रदेश में भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने वाली है।Read More: CG NEWS : छात्र ने किया हॉस्टल में सुसाइड परिजन ने कहा- हमें कोई जानकारी नहीं....
Comments (0)