CG NEWS : बिलासपुर न्यायधानिवासियों को ट्रैफिक पुलिस ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक से रिंग रोड 2 जाने वाले मार्ग पर लगने वाले जाम से शहरवासियों को निजात दिलाने नई पहल की है। अब न बस वाले यहाँ सवारी उतारेंगे न ऑटो वालो का डेरा रहेगा।
शराब भट्टी की भीड़ ऊपर से इस मार्ग पर बस और ऑटो वालो का डेरा इसके चलते महाराणा प्रताप- मंगला चौक बाईपास रिन रॉड पर रोजाना जाम की स्थिति रहती है। यही वजह है कि अब इस मार्ग मो व्यवस्थित करने ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल करते हुए इसी रॉड पर आगे बसों के ठहरने और ऑटो वालो के लिए व्यवस्था की है। ट्रैफिक पुलिस की इस पहल से अब राहगीरो को यहां लगने वाले जाम से निजात मिलने की उम्मीद है।
MP/CG
Comments (0)