छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम के मिजाज ने सब को हैरान कर दिया है. बारिश के दिनों में खंड वर्षा तो आपने सुना होगा, लेकिन इस साल छत्तीसगढ़ में ठंड में खंड-खंड दिखाई दे रही है. प्रदेश के आधे हिस्से में ठंड और आधे हिस्से में सामान्य से अधिक तापमान यानी गर्मी है. मौसम विभाग का कहना है कि अलनीनो और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है.
प्रदेश में दो तरह की स्थिति
उत्तर छत्तीसगढ़ जशपुर, अम्बिकापुर, सरगुजा, पेड्रागौरेला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं मध्य छत्तीसगढ़ रायपुर, दुर्ग सहित कई जिले में इस बार ठंड का एहसास ही नहीं हुआ. तापमान औसत से ढाई से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड के दिनों की संख्या कम हुई है.
अलनीनो का असर
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अमूमन अलनीनो की वजह से 4-6 बार पश्चिम विक्षोभ आता था. इस बार इसकी संख्या 8 हो गई है. ग्लोबल वॉर्मिंग और अलनीनों की वजह से मौसम में इस तरह के बदलाव हो रहे हैं.
Comments (0)