एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम मोदी से आज दिल्ली में मुलाकात की। सीएम ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी को मध्य प्रदेश शासन का गमछा पहनाकर बधाई दी। इसके साथ ही अपने 180 दिन के कार्यकाल की जानकारी दी।
सीएम डॉ मोहन यादव आज यानी की गुरुवार को दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर NDA की सरकार बनने और तीसरी बार उनके पीएम बनने पर बधाई दी। इसी के साथ पीएम मोदी को उन्होंने मध्य प्रदेश में जनता के लिए किए गए कार्यों और जारी योजनाओं के क्रियान्वयन का ब्यौरा दिया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, आज दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
Comments (0)