मध्यप्रदेश में दिन को राहत और रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनी रही. वहीं, शहडोल में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया . यहां पारा का स्तर 1.7 डिग्री/सेल्स तक गिर गया. छतरपुर भी ठंड की स्थिति से जूझ रहा हैं.यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 2.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
मध्यप्रदेश में पारा 0.7 डिग्री पर पहुंचा ठंड
शीत लहर से लोगों की हालत खराब है. मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश का बिजावर देश के मैदानी शहरों में सबसे ठंडा रहा. यहां तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. इस सीजन में पहली बार हुआ है, जब पारा 1 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. 10 साल में दूसरी बार प्रदेश में किसी शहर या कस्बे में पारा 1 डिग्री से नीचे पहुंचा है.
26 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, चंबल संभाग में घना कोहरा छाया हुआ है. यहां सुबह 7 बजे विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम थी. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इस सीजन में जेट स्ट्रीम का असर कम हो गया है. लेकिन, उत्तर भारत की तरफ से सर्द हवाएं आ रही हैं. इस वजह से कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है.
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सतना और सागर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं खंडवा, खरगोन, सिवनी, छतरपुर और भिंड जिलों में शीतल दिन रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज और छतरपुर जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाने का अनुमान है सर्द हवाएं आ रही हैं. इस वजह से कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है.
Comments (0)