CG NEWS : बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में हुई आठ लोगो की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। घायलों के बेहतर इलाज के उन्होंने निर्देश दे दिए है। सीएम ने अपने सोशल मिडिया हैंडल x पर लिखा है कि बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
Read More: CG NEWS :वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, इन जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के कठिया गांव में देर रात तेज रफ्तार पिकअप के खड़े ट्रक में जा घुसने से महिला और बच्चे समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, सिमगा के गांव तिरैया में छटी कार्यक्रम का आयोजन था। कार्यक्रम में शामिल होने 35 लोग पिकअप में सवार होकर सिमगा गए थे। लौटते वक्त देर रात करीब 2 बजे खड़ी ट्रक से तेज रफ़्तार पिकअप जा टकराया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा के कलेक्टर और विधायक जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने गंभीर घायलों को रायपुर एम्स अस्पताल में भजने का इंतजाम किए। घायलों को बेमेतरा अस्पताल लाया गया वहीं मृतकों के शव को सिमगा अस्पताल में रखा गया है। मृतकों में 5 महिला और 3 बच्चे है इनमे दो जुड़वा बहनें शामिल है।
Comments (0)