मई की भीषण गर्मी में भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज बैतूल-खंडवा-रतलाम समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू भी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दो दर्जन से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की भी संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को इंदौर-उज्जैन-रतलाम समेत 12 से ज्यादा जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना थी। साथ ही बिजली गिरने और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका जताई थी।
मई की भीषण गर्मी में भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज बैतूल-खंडवा-रतलाम समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Comments (0)