पिछले एक सप्ताह से शहर में बारिश की गतिविधि पर रविवार को ब्रेक लग गया है। रविवार को पूरे दिन धूप खिलती रही। लोग उमस से बेहाल नजर आए। शहर में एक सप्ताह बाद शहर में दिन भर धूप का नजारा दिखाई दिया है। फिलहाल कोई बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं है, मानसून ट्रफ भी ऊपर की ओर चली गई है, दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है, क्योंकि इस समय नमी अधिक है। ऐसे में हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है।
आने वाले 3 से 4 दिनों तक कुल मिलाकर 78 घंटे ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर सहित इंदौर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Comments (0)