मंगलवार को भोपाल शहर सरकार का बजट पेश हो गया है। शहर के बजट में टैक्स की बढ़ोत्तरी को लेकर महापौर ने अपना फैसला वापस लेते हुए शहरवासियों को राहत दी है।
इस बार के बजट में प्रॉपर्टी, जल या मनोरंजन टैक्स नहीं बढ़ाए गए। दरअसल MIC सदस्य और विपक्ष की आपत्ति के बाद टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया था। बजट में आय और व्यय बराबर रहेगा। इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम की अनुमानित आय 3353 करोड़ 16 हजार रुपए रहेगी।
निगम का अनुमानित व्यय भी 3353 करोड़ 16 हजार रुपए ही रहेगा। बजट से पहले प्रश्कानल के दौरान महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। मेयर मालती राय ने दूसरी बार सदन में बजट पेश किया।
मंगलवार को भोपाल शहर सरकार का बजट पेश हो गया है। शहर के बजट में टैक्स की बढ़ोत्तरी को लेकर महापौर ने अपना फैसला वापस लेते हुए शहरवासियों को राहत दी है।
Comments (0)