मध्य प्रदेश के बोर्ड छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। एमपी बोर्ड की सप्लीमेंट्री एग्जाम के फॉर्म भरने की तारीख का ऐलान हो गया है। प्रदेश में 1 मई से पूरक परीक्षा के फार्म भरे जाएंगे। स्टूडेंट माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। एमपी में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पूरक फार्म 1 मई से भरे जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं रिटोटलिंग करवाने वाले स्टूडेंट सप्लीमेंट्री एग्जाम शूरू होने के एक दिन पहले 7 जून तक फार्म भर सकते है।
आपको बता दें कि बीते बुधवार (24 अप्रैल) को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम किए। दसवीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है। मंडला की अनुष्का ने कुल 500 में 495 अंक हासिल किए हैं। वहीं बारहवीं में आर्ट्स ग्रुप से शाजापुर के जयंत यादव ने पहला स्थान हासिल किया। साइंस मैथ ग्रुप से रीवा की आंशिक मिश्रा और कॉमर्स से विदिशा की मुस्कान दांगी टॉपर रही हैं।
Comments (0)