रायपुर -Congress communication chief Sushil Anand Shukla said -छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों में आरोप - प्रत्यारोप दौर जारी है। अमित शाह के द्वारा कल मां
बमलेश्वरी के दर्शन नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल कांग्रेस संचार प्रमुख
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा,अमित शाह को सनातन परंपरा से नफरत है,हिंदू
पद्धति का अपमान करते हैं। नवरात्र में डोंगरगढ़ नगरी में जाकर भी माता के दर्शन
करने नहीं गए। पिछली बार आशीर्वाद स्वरुप लगाए गए,टीके को उन्होंने टीके को
मिटा दिया था। उन्हें इस बार दर्शन करके अपने इस कृति के लिए माफी मांगना
चाहिए था।
MP/CG
Comments (0)