मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों ने जमकर प्रचार किया था। बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच मुकाबला है। अमरवाड़ा उपचुनाव कमलनाथ के लिए साख का सवाल भी है। वहीं मतदाता जब मतदान करने जाएं तो मतदाता सूचना पर्ची के साथ 13 फोटो युक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जरूर लेकर जायें। क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्प लाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन मतदान के लिए एक फोटोयुक्त दस्तावेज जरूरी होगा। यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।
मतदाता जब मतदान करने जाएं तो मतदाता सूचना पर्ची के साथ 13 फोटो युक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जरूर लेकर जायें।
Comments (0)