अक्षय तृतीय के मौके पर भोपाल के गुफा मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की 21 फिट प्रतिमा स्थापित हुई। जिसका अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, भगवान परशुराम के चरित्र को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम समिति को बुलाकर निर्देश देंगे। संस्कृत पढ़ने वाले बालकों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की जाएगी।
सीएम ने कहा कि, मंदिर से लगी हुई जमीन सरकार नीलाम नहीं करेगी। इसके लिए समिति बनाई जाएगी। मंदिरों का संचालन पंडित करें, व्यवस्था भी करें। सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। पुजारिओं का मानदेय 5 हजार रुपए होगा। ये हमारा सौभाग्य है कि आज अक्षय तृतीया है। आज कई बेटियां परिणय सूत्र से बंधेंगी। मैं बेटी- दामाद को शुभकामनाएं देता हूं।
Comments (0)