रावत को मंत्री बनाने से कई वरिष्ठ भाजपा नेता नाखुश हैं। उनका कहना है कि जब पार्टी अच्छे बहुमत से सत्ता में है, तो कांग्रेसी को मंत्री बनाने की क्या मजबूरी है। गोपाल भार्गव ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं 15000 दिन से विधायक, पता नहीं रावत को किस मजबूरी में मंत्री बनाया।
पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक भार्गव बोले- मैं 15000 दिन से विधायक, पता नहीं रावत को किस मजबूरी में मंत्री बनाया
Comments (0)