मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव दो चरणों में होंगे। जिसमें पहले चरण के लिए 6 जुलाई को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को होगी।
प्रथम चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद के चुनाव होंगे
वहीं 17 जुलाई को पहले चरण के परिणाम आएंगे और 18 जुलाई को दूसरे चरण के चुनावी परिणाम घोषित होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि, प्रथम चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद के चुनाव होंगे। जबकि दूसरे चरण में 5 नगर निगम 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषद के चुनाव होंगे। वहीं अलीराजपुर मंडला और डिंडोरी जिले की नगरीय निकाय में निर्वाचन नहीं करवाया जा रहा है। चुनाव ईवीएम से होगा। जिसके लिए 55 हजार ईवीएम उपलब्ध है। जबकि निर्वाचन में 30 हजार 761 ईवीएम का उपयोग किया जाएगा।
चुनाव के लिए 19 हज़ार 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
चुनाव के दौरान भोपाल, इंदौर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के लिए 5 ईवीएम और जबलपुर, ग्वालियर में प्रत्येक वार्ड के लिए 3 ईवीएम रिजर्व रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि, चुनाव के लिए 19 हज़ार 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 1 करोड 53 लाख 23 हज़ार 738 मतदाता मतदान करेंगे।
ये भी पढ़े- हार्दिक पटेल आज होंगे बीजेपी में शामिल, ट्वीट कर कही ये बात
मतदान केंद्रों पर 87,937 कर्मी तैनात किए गए है
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी को 20 हज़ार पार्षद प्रत्याशी को 5000, नगर पालिका परिषद के पार्षद के लिए 3000, नगर परिषद के पार्षद के लिए 1000 रुपये जमानत राशि जमा करना होगी। वहीं मतदान केंद्रों पर 87,937 कर्मी तैनात किए गए है।
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने बुधवार को नीट पीजी 2022 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित
Comments (0)