मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री किराए के विमान से उड़ान भर रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग 12 विमान कंपनियों के साथ अनुबंध किया गया है। समय -समय पर दूरी और शहर के अनुरूप इन विमानों को किराए पर लेकर मुख्यमंत्री उपयोग करते हैं। पिछले लंबे समय से यही व्यवस्था है जिस वजह से राज्य का एक बड़ा कोष किराया भरने में ही चला जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देश पर राज्य सरकार ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पिछले वर्ष डेढ़ सौ करोड़ रुपये और इस वित्तीय वर्ष में 75 करोड़ रुपये का बजट प्रविधान किया गया है। बजट की उपलब्धता के बाद विमानन विभाग ने जेट प्लेन के लिए टेंडर बुलाए थे।
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव किराए के विमान से सफर कर रहे हैं। इसका हर घंटे का किराया 2 से 5 लाख रुपये आ रहा है। इस खर्चें की वजह से राज्य सरकार ने जेट विमान खरीदने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
Comments (0)