22 जनवरी 2024 यह सिर्फ एक तारीख नहीं है. इस दिन एक नया इतिहास रचने वाला है. इसी दिन के लिए ना जानें कितने लोग काल के गर्त में समां गए. अब बस कुछ ही घंटो बाद करीब 500 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म होगा, जब अयोध्या के भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए दुनिया देखेगी. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत धर्म जागरण के उद्देश्य से विगत 15 दिनों से मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गांव-गांव, गली-गली में रोजाना प्रभात फेरियां निकल रही है. सुबह दिन निकलते ही सबकी नींद रामधुन सुनते ही खुल जाती है
इसी कड़ी में जिले की पर्यटन एवं धार्मिक नगरी महेश्वर में 22 जनवरी को मध्य प्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा के पावन तट 51000 दीपों से जगमग होगा. संस्था सत्य मेव जयते के तत्वधान में नाविक घाट, अहिल्या घाट सहित नदी किनारे बने सभी घाटों पर आमजनों द्वारा दीप जलाएं जाएंगे.
विधायक राजकुमार मेव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उस दिन को दिवाली की तरह मनाएंगे
Comments (0)