ज्ञानवापी मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जनता की अपेक्षा को बताया है। उन्होंने कहा कि इस समय देश और प्रदेश में मजबूत सरकार है। ऐसे में आम जनता ही गुलामी के समय हुए अत्याचारों को सामने ला सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं बल्कि आम जनता ऐसे मामले सामने ला रही है। ये किसी पार्टी का एजेंडा नहीं है, बल्कि जनता का एजेंडा है।
उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामले में आम नागरिकों ने याचिका लगाई है और ये सब जनता के द्वारा ही हो रहा है और जनता को बीजेपी से अपेक्षा है। इंदौर बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई। कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात की और कहा कि कमेटी की बैठक में संगठन और संगठनात्मक कार्यों के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद पर बीजेपी प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान, गुलामी के सैकड़ों साल से प्रमाणों को छुपा रखा था
कैलाश विजयवर्गीय ने साफ तौर पर कहा है कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी OBC वर्ग को 27% से अधिक टिकट देगी और OBC वर्ग को उनका हक दिया जाएगा। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में जीत के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी ने शहर के नक्शे को बदला है।
देश और दुनिया में इंदौर की पहचान हुई है। इसके अलावा राज्य के सभी शहरों में बीजेपी ने विकास किया है। विकास को जनता खुद महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बुनियादी समस्याओं का निराकण किया है। ऐसे में जनता को पता है कि क्या चाहती है।
ये भी पढ़ें- श्रमिक परिवारों को सीएम शिवराज ने दी सौगात, संबल योजना 2.0 का शुभांरभ
Comments (0)