मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को एक वीडियो जारी कर ट्वीट किया। लिखा कि आत्मनिर्भर किसान, समृद्ध मध्यप्रदेश की पहचान…। प्रदेश के प्रत्येक किसान को संपन्न बनाने का संकल्प करेंगे साकार।
इस पर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए रिट्वीट किया कि कई मोहन भैया, कई बार तो मुझे लगता है कि आप जानबूझकर किसानों के जख्मों पर नमक लगाते हैं! इसके दो ही मतलब हैं! एक तो यह कि आप किसानों को अपना दुश्मन समझते हैं! दूसरा, खेत/खलिहान की समस्याओं से आपका कोई सरोकार ही नहीं है!
गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल
धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल
मैं फिलहाल केवल दो ही मुद्दों पर फिर से आपका ध्यान दिला रहा हूं ! चुनाव में भाजपा ने वादा किया था या नहीं? चुनावी रैली में आपने यह बोला था या नहीं? भाजपा ने इसे मोदी की गारंटी बताया था या नहीं? मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के मौजूदा कृषि मंत्री ने बार-बार इसे दोहराया था या नहीं?
Comments (0)