केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला शख्स भी हवाई यात्रा करें। इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अनुमान है कि 2028 तक 40 करोड़ लोग हवाई यात्रा करने लगेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के पास दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर सिंधिया ने जबलपुर से भोपाल, ग्वालियर, बिलासपुर के लिए नई फ्लाइट्स की सौगात दी
जबलपुर के डुमना विमानतल पर हवाई सेवा के विस्तार कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि जिस शहर में एयर कनेक्टिविटी अच्छी रहती है, वहां आर्थिक क्रांति आती है। किसी भी उद्योग के लिए एयक कनेक्टिविटी आधारशिला होती है। जबलपुर की 4 जून से भोपाल, ग्वालियर, बिलासपुर से एयर कनेक्टिविटी शुरु हो जाएगी। इस अवसर पर सिंधिया ने जबलपुर से भोपाल, ग्वालियर, बिलासपुर के लिए नई फ्लाइट्स की सौगात दी।
ये भी पढ़े-रायपुर : छत्तीसगढ़ में 1 और 2 जून को होगी कार्यशाला, सीएम भूपेश बघेल और मंत्री, सांसद रहेंगे मौजूद
बीते 6 सालों में देश भर में 1 लाख 90 हजार फ्लाइट से 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने सफर किया है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीते 6 सालों में देश भर में 1 लाख 90 हजार फ्लाइट से 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने सफर किया है। इतना ही नहीं पिछले 10 महीनों में मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है। अब तक कुल 10 शहरों के साथ जबलपुर का हवाई सफर संपर्क स्थापित हो चुका है। इंदौर का 20 शहरों से वहीं भोपाल से 12 शहर जुड़ गए है। आज मध्य प्रदेश में 926 फ्लाइट उड़ान भर रही है।
Comments (0)