एमपी के विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि, कांग्रेस में पैसे से टिकट देते हैं। अगर सुनवाई होती तो मैं बीजेपी में क्यों जाता। वहीं उन्होंने कहा कि, समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस को जो करना है, कर सकती है। सोमवार को रामनिवास रावत भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे।
जब समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा
इस दौरान रामनिवास रावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, जब समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस को जो करना है वो कर सकती है। मना किसने किया है ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में सुनवाई होती तो बीजेपी में क्यों जाता ? पूरा हाउस मैं चलाता था, लेकिन नेता प्रतिपक्ष मुझसे जूनियर को बना दिया गया। मेरे बराबर किसी को बनाते तो दिक्कत नहीं थी। सीएलपी लीडर बनाने के लिए दो-तीन बार मौके आए, लेकिन मुझे नहीं बनाया गया।
कांग्रेस में पैसे से टिकट दिया जाता हैं
वहीं टिकट को लेकर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा हैं। विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि, कांग्रेस में पैसे से टिकट दिया जाता हैं। ऐसे आदमी को टिकट दिया, जिसने मेरे खिलाफ प्रचार किया, बूथ कैप्चर किया था। आपको बता दें कि, श्योपुर के विजयपुर विधानसभा से विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन उन्होंने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
Comments (0)