मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ठीक पहले भगवान राम के बाल स्वरूप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर देशवासियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को भी मैसेज दिया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार अब ये सुनिश्चित करेगी कि रामराज में किसी भी तरह की नफरत की कोई जगह न हो और सब मर्यादा में रहकर अपने धर्मों का पालन करें।
रामराज में नफरत-हिंसा की कोई जगह नही होगी
राज्यसभा सांसद व एमपी के पूर्व सीएम दिग्गज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड एक्स (X) पर पोस्ट कर रामलला प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा- समस्त देशवासियों को अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में रामलला के विग्रह के प्रतिष्ठित होने की मंगल कामनाएं। आशा है भाजपा सरकार अब ये सुनिश्चित करेगी कि रामराज में नफरत-हिंसा की कोई जगह नही होगी। सब प्रेम से मर्यादा में रहकर अपने धर्मों का पालन करेंगे।समस्त देशवासियों को अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में रामलला के विग्रह के प्रतिष्ठित होने की मंगल कामनाएं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 21, 2024
आशा है भाजपा सरकार अब ये सुनिश्चित करेगी कि रामराज में नफरत-हिंसा की कोई जगह नही होगी। सब प्रेम से मर्यादा में रहकर अपने धर्मों का पालन करेंगे। #जय_सियाराम pic.twitter.com/KLVTadGsjd
Comments (0)