देश की सबसे बड़ी और भव्य शादी का रूप ले चुकी अंबानी परिवार के बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में धूमधाम से मनाई जा रही हैं। देश की तमाम बड़ी हस्तियां अंबानी परिवार में मनाई जा रही खुशियों में शरीक हो रही हैं। उज्जैन के महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी भी अंबानी परिवार के निमंत्रण पर शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। बाबा के सेवक आशीष शर्मा और संजय शर्मा ने अंबानी परिवार को आशीर्वाद स्वरूप महाकाल का प्रसाद और भभूत भेंट की।
महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी आशीष शर्मा औऱ संजय शर्मा ने जब नव युगल को आशीर्वाद देते हुए नीता अंबानी को बाबा महाकाल की भभूति दी तो नीता अंबानी भावुक हो उठीं। उन्होंने महाकाल की भभूत को अपने हाथों से लेकर माथे पर लगाते हुए बाबा महाकाल का जयकारा लगाया और बाबा महाकाल से हमेशा उन पर व उनके परिवार पर आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की।
बाबा महाकाल मंदिर के सेवक पुजारी आशीष शर्मा और पुजारी संजय शर्मा भी अनंत और राधिका की शादी में पहुंचे, नव युगल को दिया आशीर्वाद
Comments (0)