मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। ये मंत्रालय में 12 बजे शुरू होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
कैबिनेट में पेश किए जाएंगे कई अहम प्रस्ताव
आपको बता दें कि आज मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए जाएंगे। मीटिंग में प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिसके बाद उन्हें पास किया जाएगा। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं।
सीएम करेंगे बैक टू बैक समीक्षा बैठकें
आज प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव बैक टू बैक बैठकें करेंगे। सीएम मंगलवार सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे मंत्रालय पहुंचेगें। बता दें कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
दोपहर 1.30 बजे सिंहस्थ 2028 के लिए गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे सामान्य प्रशासन की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन एवं एकत्रीकरण और सांची दुग्ध संघ के विषय को लेकर कार्य योजना की बैठक में शामिल होंगे।
Comments (0)