मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। रविवार सुबह भोपाल, दतिया, सतना, टीकमगढ़ में शीतलहर और घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। ग्वालियर, भिंड, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और दूसरे शहरों में भी कोहरे -धुंध की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही।
दतिया-ग्वालियर सबसे ठंडे
शनिवार रात मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।5 शहरों में यह 5डिग्री से भी नीचे रिकॉर्ड हुआ।3.2 डिग्री के साथ दतिया की रात सबसे ठंडी रही। यहां शनिवार को दिन का पारा भी प्रदेश में सबसे कम 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 4.1डिग्री रहा। भोपाल में इस सीजन की सबसे सर्द रात शनिवार की रही। न्यूनतम तापमान गिरकर 7.4 डिग्री पहुंच गया।2 दिन कड़ाके की ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार-सोमवार के लिए प्रदेश में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है।आज और कल उत्तरी हवाओं का असर ज्यादा रहेगा।Read More: अब राजधानी ही नहीं उज्जैन में भी होगा CM हाउस, कुलसचिव के बंगले को बनाया जा रहा मुख्यमंत्री आवास
Comments (0)