मध्य प्रदेश में नवरात्रि को लेकर पुलिस ने नई पहल की है। 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे नवरात्र पर्व पर महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अच्छा कदम उठाया है। दरअसल नवरात्रि के पर्व पर गरबा पडालों में महिलाओं के साथ कुछ लोग छेड़छाड़ या आने-जाने में परेशान करने की कोशिश करते हैं। इन अपराधों को रोकने के लिए एमपी पुलिस ने एक महिला हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, जो इंटरनेट मीडिया वाट्सएप पर भी रहेगा।
आरोपियों की लिस्ट भी पुलिस ने तैयार की
इसके जरिए महिलाएं छेड़छाड़ करने वाले लोगों की फोटो खींचकर पुलिस को इन नंबर पर भेज सकती है। इस पर दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस सादे कपड़ों में आकर गरबा पंड़ालों में तैनात रहकर नजर रखेगी। साथ ही पिछले दस सालों में महिलाओं से जुड़े अपराध करने वाले आरोपियों की लिस्ट भी पुलिस ने तैयार की है।
मध्य प्रदेश में नवरात्रि को लेकर पुलिस ने नई पहल की है। 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे नवरात्र पर्व पर महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अच्छा कदम उठाया है।
Comments (0)