मध्यप्रदेश में अगले दो महीने तक सभी अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। चौबीस घंटे संभाग व जिलों में रहकर व्यवस्थाएं चौक-चौबंद रखनी होगी। विषम परिस्थितियों में अवकाश मिल सकेगा। वहीं पूर्व के अवकाश भी रद्द कर दिए हैं भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नरों पर भी यह व्यवस्था लागू होगी। जानकारी के लिए बता दें कि संभागायुक्त, आइजी, कलेक्टर और एसपी अगले दो महीने तक अवकाश नहीं ले सकेंगे।
मुख्य सचिव वीरा राणा ने स्वच्छता और कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए वीसी ली। सीएस ने कहा कि अवकाश पर जाने से बचें, संभागों व जिलों पर ध्यान दें। बैठक में गृह और वन सहित कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, कमिश्नर और जिलों के कलेक्टर और एसपी शामिल थे।
दो महीने तक सभी अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। चौबीस घंटे संभाग व जिलों में रहकर व्यवस्थाएं चौक-चौबंद रखनी होगी।
Comments (0)