केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर राजनादगांव पहुँचे है। केंद्रीय मंत्री ने जिला पंचायत सभा कक्ष में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। केंद्रीय राज्य मंत्री ने धीरी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के मामले में कहा कि, हम जांच करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़े- लोगों ने स्वेच्छा से अपने राशन कार्ड सरेंडर किए जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है – खाद्य मंत्री रेखा आर्या
पीएचई ने 42 करोड़ खर्च किए। जिसके बाद भी कई गांव को पानी नहीं मिल रहा है
धीरी प्रोजेक्ट में 24 गांव को पानी देना था।जिसमे 28 करोड़ 77 लाख की लागत का योजना था लेकिन पीएचई ने 42 करोड़ खर्च किए। जिसके बाद भी कई गांव को पानी नहीं मिल रहा है। इस बैठक में सांसद संतोष पांडेय,कलेक्टर ,स्व सहायता समूह की। महिलाएं,एनजीओ हितग्राहियो सहित जिले भर के तमाम अधिकारी बैठक मैं मौजूद।
ये भी पढ़े- गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
केंद्रीय योजनाएं जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली
केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा प्रदेश में संचालित केंद्रीय योजनाएं जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि, केंद्र की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और जनता की खुशी और हित में काम करना ही मोदी की सोच है।
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़: खाद की किल्लत, अन्नदाता परेशान, केंद्र और राज्य सरकार एक-दूसरे पर लगा रही आरोप
केंद्रीय केंद्रीय योजनाओं को धरातल पर देखने के लिए आये है और जमीन पर योजनाओ को देखने जाएंगे
उन्होंने आगे बताया कि, केंद्रीय योजनाओं का प्रदेश की जनता को लाभ दिलाना प्रमुख उद्देश्य है। केंद्रीय योजनाओं को धरातल पर देखने के लिए आये है और जमीन पर योजनाओ को देखने जाएंगे।
Comments (0)