बैतूल संसदीय क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 की ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री बस में आग लगने से जल गई थी। 4 केंद्रों पर आरंभिक दो घंटे में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।
बैतूल संसदीय क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 की ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री बस में आग लगने से जल गई थी। 4 केंद्रों पर आरंभिक दो घंटे में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।
Comments (0)