मध्यप्रदेश में संबल योजना 2.0 का शुभारंभ हो गया है। बता दें कि, इस योजना से 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों को लाभ मिलेगा। निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख रूपये की सहायता राशि ट्रांसफर की गई।
ये योजना किसी जाति के लिए नहीं सबके लिए थी।
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि ये योजना 2018 में बनाई थी। लेकिन बीच में कमलनाथ सरकार आ गई और इस योजना को ही बंद कर दिया। ये योजना किसी जाति के लिए नहीं सबके लिए थी। युद्ध स्तर पर योजना का लाभ देना हमने शुरू किया था लेकिन कमलनाथ सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
मेरे बहन और भाइयों हमने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल योजना बनाई
इस मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने कहा कि, मेरे बहन और भाइयों हमने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल योजना बनाई।ये योजना 2018 में मैंने बनाई थी। लेकिन बीच में कांग्रेस की सरकार आ गयी। कमलनाथ जी की सरकार आ गई। यह योजना बंद कर दी गई। हमने पंजीयन किया था गरीबों का और गरीबों में हमने शामिल किया था कोई भी मजदूरी करने वाला भाई और बहन किसी जाति समाज का हो।
ये भी पढ़े- भोपाल : प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई आयोजित, सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए
सबको हमने सम्मलित किया इस संभल में। हमने रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाया
आगे उन्होंने कहा कि, यह योजना किसी जाति के लिए नहीं सबके लिए थी। सबको हमने सम्मलित किया इस संभल में। हमने रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाया। लोगों के आवेदन लिए रजिस्ट्रेशन किया, कार्ड बना के दिए। और युद्ध स्तर पर योजना का लाभ देना हमने शुरू किया था। लेकिन दुर्भाग्य था प्रदेश का, सरकार बदल गई। और जब दूसरी कांग्रेस की सरकार आई तो उसने योजना ठंडे बस्ते में डाल दी।
Comments (0)