5वें नेशनल वाटर अवार्ड के लिए एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ और मध्य प्रदेश का आर्थिक शहर इंदौर चयनित हुआ है। जल्द ही जल शक्ति मंत्रालय इसकी औपचारिक घोषणा कर सकता है। इससे पहले चौथे नेशनल अवार्ड में इंदौर देशभर में दूसरे स्थान पर रहा था। हालांकि इस बार इंदौर ने पहले स्थान पर जगह बनाई है। इंदौर में रीचार्ज सॉफ्ट को लेकर हुए इनोवेशन और नहर, नदी और उनके चैनलों की सफाई के कार्यों को सराहना मिली है।
दरअसल, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने 5वें नेशनल वाटर अवार्ड के लिए नामांकन दिसंबर महीने में आमंत्रित किए थे। इसमें वेस्टर्न जोन में इंदौर पहले स्थान पर रहा है। वेस्टर्न जोन में इंदौर सहित कुल तीन शहरों का चयन हुआ था, जिसमें मध्य प्रदश का ही रतलाम और गुजरात का कच्छ शामिल था। तीन जिलों की शार्ट लिस्ट होने के बाद मई में केन्द्रीय दल ने भौतिक सत्यापन किया था। इस टीम ने इंदौर शहरी और ग्रामीण दोनों का अलग-अलग चरणों में परीक्षण किया था। इसमें केंद्रीय जल आयोग के सहायक संचालक सुनील शर्मा, केंद्रीय भूजल बोर्ड के सीनियर साइंटिस्ट चितरंजन बिस्वाल और भू-वैज्ञानिक केएल प्रदीप शामिल थे।
वेस्टर्न जोन में इंदौर आया अव्वल, मध्य प्रदेश के रतलाम और गुजरात के कच्छ को पछाड़ा। औपचारिक घोषणा जल्द होगी।
Comments (0)