संवाददाता- उत्सव गुप्ता ,भोपाल:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीते दिन कांग्रेस की इस किसान न्याय यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया था जहां उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी लगातार उपरोक्त सभी कारणों की वजह से किसानों की फसलों के लिए समर्थन मूल्य के कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। हम इस मांग को और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को मुखरता से उठायेंगे और प्रदेश के हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालेंगे।
आज 10 सितम्बर 2024 से मंदसौर जिले के गरोठ से इसका आगाज किया गया,जहा पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाथ में सोयाबीन लेकर जन सभा को संबोधित किया और ज्ञापन की जगह तहसीलदार को सोयाबीन दिया।
ऐंदल सिंह कंसाना ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना
कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने कहा कि, मध्य प्रदेश का किसान खुशहाल हैं। आजादी के बाद सालों तक केंद्र और राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही,लेकिन उन्होंने किसानों के सम्मान के लिए क्या किया यह बताएं कांग्रेस के नेता ? साथ ही किसान न्याय यात्रा से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की दूरी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, जीतू पटवारी अपनी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं का कर रहे हैं अपमान तो किसानों के साथ कैसे कर सकते हैं न्याय। जीतू पटवारी कांग्रेस में थर्ड फ्रंट बनाकर बनना चाहते हैं नेता लेकिन यह संभव नहीं ।
मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर सोयाबीन खरीदेंगे
केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा महाराष्ट्र में सोयाबीन फसल का एमएसपी बढ़ाए जाने के बयान पर एमपी के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना कहा कि, शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री हैं यदि उन्होंने सोयाबीन की एसपी बढ़ाने की बात कही है तो वह पूरे देश में होगी लागू। आपको बता दें कि, केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा था कि, नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री है और हमारी प्रतिबद्धता है कि, हम मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे। चौहान ने आगे कहा कि, किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देना ये मोदी सरकार, एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता है, और उसके लिए योजना है। बीजेपी नेता ने इस दौरान आगे कहा कि, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों ने सोयाबीन खरीदी की मांग की थी और उनको योजना अंतर्गत के तहत सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी गई है।
कांग्रेस की किस न्यायय्या यात्रा का पूरा प्लान
10 सितंबर को मंदसौर जिले के बाद यह यात्रा 13 सितम्बर को टिमरने से होशंगाबाद, 15 सितम्बर को आगर मालवा, 22 सितम्बर को इंदौर में आयोजित होगी। समानांतर रूप से प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस इकाईयां अपनी निर्धारित तिथि अनुसार प्रत्येक जिलों में यह किसान न्याय यात्रा निकालेंगी।
Comments (0)