धार भोजशाला में चल रहे एएसआई के सर्वे को पूरा करने के लिए हाईकोर्ट एएसआई को अतिरिक्त समय देगी या नहीं, इस मुद्दे को लेकर सोमवार को मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ सुनवाई होना है। इस दिन ही भोजशाला मामले को लेकर हाईकोर्ट के समक्ष चल रही चार जनहित याचिकाओं में एक साथ सुनवाई भी होना है।
दरअसल, एएसआई ने सर्वे का काम पूरा कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए आठ सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है। एएसआई का कहना है कि वर्तमान ढांचे को सुरक्षित रखते हुए सर्वे किया जा रहा है। यह अत्यंत धीमी प्रक्रिया है। सर्वे में जीपीआर मशीन इस्तेमाल की जाना है। इसके लिए नेशनल ज्योग्राफिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एनजीआरआइ) से संपर्क किया है। इसलिए उसे अतिरिक्त आठ सप्ताह दिए जाएं।
धार भोजशाला में चल रहे एएसआई के सर्वे को पूरा करने के लिए हाईकोर्ट एएसआई को अतिरिक्त समय देगी या नहीं, इस मुद्दे को लेकर सोमवार को मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ सुनवाई होना है। इस दिन ही भोजशाला मामले को लेकर हाईकोर्ट के समक्ष चल रही चार जनहित याचिकाओं में एक साथ सुनवाई भी होना है।
Comments (0)