आज यानी की शनिवार से मप्र कांग्रेस की 2 दिवस बैठक 2023 में हार की समीक्षा को ले कर शुरू हुई। राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में हुई इस बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, आज तमाम मुद्दों को लेकर बैठक में बातचीत की गई है। हमें किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में पहुंचना है और किस कारण से हम चुनाव में हार जाते हैं, इन सभी चीजों को लेकर इस बैठक में बातचीत की गई है ।
हम संगठन के कामकाज से पूरी तरह से संतुष्ट हैं
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, सभी विधायकों ने अपनी-अपनी तरफ से एक-एक गुप्त पत्र जितेंद्र सिंह को दिया है । पत्र में क्या लिखा है यह तो नहीं पता लेकिन उन्होंने कहा कि, बैठक की गई है और बैठक में इन सभी मुद्दों को रखा गया है। आने वाले समय में संगठन को कैसे मजबूत करना है और सरकार में कैसे आना है। इसके साथ ही गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि, हम संगठन के कामकाज से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। हमें किसी भी तरह की समस्या या परेशानी या शिकवा शिकायत नहीं है। वहीं इस बैठक में हारे और जीते प्रत्याशियों से लिखित में फीडबैक मांगा गया है।अपने क्षेत्र की स्थिति के बारे में पार्टी को इन पॉइंट्स पर प्रत्यासी देंगे फीडबैक
1. वर्तमान में संगठन की स्थिति चुनाव में मोर्चा संगठनों की सक्रियता और भूमिका
2. मंडलम, सेक्टर, बूथ के अध्यक्षों के चुनाव में भूमिका
3. अन्य राजनीतिक दलों की स्थिति
4. विधानसभा लोकसभा चुनाव में ब्लॉक, जिला अध्यक्षों की भूमिका
5. विधानसभा / लोकसभा चुनाव में हार के मुख्य कारण
6. विधानसभा लोकसभा चुनाव में हार जीत के संबंध में प्रत्याशी की राय
7. जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव
Comments (0)