अपनी दूधिया संगमरमरी चट्टानों के लिए पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त जबलपुर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में रात में भी नौका विहार का लुत्फ उठाया जा सकता है। जबलपुर के कलेक्टर ने इसके लिए सशर्त अनुमति प्रदान की है। भेड़ाघाट में आने वाले पर्यटक बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर 13-17 मई तक रात में भी नौका विहार कर सकेंगे। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भेड़ाघाट से प्राप्त प्रस्ताव इन 5 दिनों में शाम 7-10 बजे तक नियम और शर्तों के तहत नौका विहार की अनुमति प्रदान की है।
ये भी पढ़ें- WHO की रिपोर्ट बेबुनियाद- मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
कलेक्टर की तरफ से भेड़ाघाट में रात में नौका विहार के लिए जारी की गई अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि बिना लाइफ जैकेट पहने किसी भी पर्यटक और नाविक को नौका विहार की अनुमति नहीं दी जाएगी। नौका विहार के समय पर्यटक और नाविक किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। पंचवटी घाट से बंदरकूदनी तक प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी और नौका विहार के समय 4 होमगार्ड सैनिक और 2 गोताखोर मोटरवोट के साथ निगरानी और बचाव कार्य के लिए अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे।
ये भी पढ़ें- मौसम ने बदला मिजाज, लू,धूप से मिली राहत
कलेक्टर की ओर से दी गई अनुमति में साफ-साफ कहा गया है कि नाव में क्षमता से ज्यादा पर्यटकों को न बैठाया जाए, सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था उपलब्ध रहे, नौका विहार स्थल पर आवश्यक प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित भी की जाए और पंचवटी घाट पर भी सभी जरूरी आवश्यक पुलिस बल के साथ उपलब्ध रहे।
Comments (0)