मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो रही है, जबकि सभी जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को प्रदेश के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सभी जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। जानिए भोपाल, रीवा, सीधी, सतना, मऊगंज, रायसेन समेत किन जिलों में आज बादल जमकर बरस सकते हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आज मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, नीमच, श्योपुर, भिंड, शिवपुरी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, पन्ना और छतरपुर जिले में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
यहां पर गरज-चमक की संभावना
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
अगले 24 घंटे में 8 CM तक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज हो सकती है। इसके बाद 7 जुलाई को प्रदेश में फिर से सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा, जिस कारण 8 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
कैसा रहा तापमान
अगर प्रदेश के बड़े शहरों के तापमान की बात करें तो गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा इंदौर में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री, ग्वालियर में 29.5 डिग्री, जबलपुर में 28.0 डिग्री और उज्जैन में 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Comments (0)