मध्य प्रदेश में आज शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। इसके बाद भी कमीशन बढ़ाने की मांग नहीं मानी जाती है तो डीलर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु हो सकती है। डीलर्स ने पेट्रोलियम कंपनियों को अल्टीमेटम भी दे दिया है। राजधानी भोपाल में कुल 152 पेट्रोल पंप है। जहां रोज साढ़े 9 लाख लीटर पेट्रोल और 12 लाख लीटर डीजल की खपत होती है। शाम के वक्त इन पेट्रोल पंप पर ज्यादा भीड़ रहती है। इसी दौरान गाड़ी मालिकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। 2 घंटे पंप बंद होने से वे गाड़ी में पेट्रोल नहीं भरवा सकेंगे।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को अल्टीमेटम भी दिया है
पेट्रोप पंप बंद होने के बारे में मध्य प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को अल्टीमेटम भी दिया है। वहीं, कलेक्टरों को पत्र लिखे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप डीलर्स ने स्टेट लेवल को-आर्डिनेटर के सामने मांगे रखी हैं। जरुरी सेवा है इसलिए सिर्फ 2 घंटे ही बंद रखेंगे।
ये भी पढे़- मध्यप्रदेश में नगरीय चुनाव और पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया आज से शुरु
पेट्रोलियम कंपनी अगर कमीशन बढ़ाती है को ईंधन के रेट भी बढ़ सकते हैं
केंद्र सरकार ने हाल ही में एक्साइज ड्यूटी घटाई है। ऐसे में मध्य प्रदेश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। ऐसे में लोगों को बड़ा राहत मिली है। दूसरी तरफ पेट्रोल पंप डीलर्स ने कमीशन बढ़ाने की मांग रख दी है। पेट्रोलियम कंपनी अगर कमीशन बढ़ाती है को ईंधन के रेट भी बढ़ सकते हैं। ऐेस में लोगों की जेब से ही अधिक राशि निकलेगी।
ये भी पढे़- सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर 2 साल के लिए कस्टम ड्यूटी और सेस खत्म
Comments (0)