CG NEWS : रायपुर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर कार्टून अटैक करती हुई नजर आ रही है। एक बार फिर BJP ने कार्टून पोस्टर जारी किया है। जिसमें कांग्रेस को महिलाओं पर हो रहे। अत्याचारी को लेकर घेरा गया है, पोस्टर में ये बीजेपी यह बता रही है की कांग्रेस शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी। और बीजेपी कार्यकाल में सुरक्षा और सम्मान! मिल रहा है। और गुनगरोह को सजा मिल रहा है,सोशल मीडिया X पर भाजपा ने लिखा कि, कांग्रेस में होता था महिलाओं का अपमान, भाजपा में मिली सुरक्षा और सम्मान!
MP/CG
Comments (0)