छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर बड़ा और स्पष्ट बयान दिया। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यदि भारत में संघ न होता, तो आज हिंदू समाज का अस्तित्व संकट में पड़ चुका होता।
एकजुटता से ही होगा हिंदू राष्ट्र का निर्माण
अपने संबोधन में बागेश्वर बाबा ने कहा कि आज समय की सबसे बड़ी मांग हिंदुओं की एकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक हिंदू एकजुट नहीं होंगे, तब तक हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती। उन्होंने समाज से आपसी मतभेद भुलाकर एक ध्वज और एक विचार के साथ आगे बढ़ने की अपील की।
बांग्लादेश का उदाहरण देकर दी चेतावनी
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए चेताया कि यदि भारत में हिंदू समाज आज नहीं जागा, तो भविष्य में यहां भी ऐसे ही हालात बन सकते हैं। उन्होंने इसे केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा संकट बताया।
जातिवाद छोड़ने का आह्वान
अपने भाषण में बागेश्वर बाबा ने सनातनियों से जातिवाद और आपसी भेदभाव छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जातियों में बंटा समाज कभी मजबूत नहीं हो सकता। हिंदू समाज को संगठित करने के लिए सामाजिक समरसता और आपसी सम्मान जरूरी है।
वेदों से दूर हुआ समाज तो बदलेगी पीढ़ी
इससे पहले जयपुर में दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो वेदों का अध्ययन नहीं करेगा, उनके बच्चे भविष्य में ‘जावेद और नावेद’ बनेंगे। उन्होंने इसे सांस्कृतिक पतन से जोड़ते हुए कहा कि वेदों से दूरी समाज को उसकी जड़ों से काट देती है।
बागेश्वर धाम में खुलेंगे गुरुकुल
वेद विद्या के संरक्षण और प्रचार को लेकर बागेश्वर बाबा ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम में गुरुकुल खोले जाएंगे, जहां वेदों का विधिवत अध्ययन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोजन और पानी सीमित समय तक साथ देते हैं, लेकिन विद्या जीवन भर मार्गदर्शन करती है।
सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
इस हिंदू सम्मेलन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सनातन, संस्कृति और राष्ट्रवाद से जुड़े नारों की गूंज सुनाई दी, जिससे आयोजन का माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण बना रहा।
Comments (0)