रायपुर। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। आज हुई बैठक में बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 11 लोकसभा सीटों पर कई दावेदारों ने खुद अपनी ओर से तो कई ने अलग-अलग नेताओं के जरिये अपने नाम को आगे बढ़ाया है। बड़े नेताओं चुनाव लड़ाने पर भी चर्चा हुई जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, डा. चरणदास महंत के नाम शामिल है।कांग्रेस में चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है। स्क्रीनिंग कमेटी के साथ ही चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद से अब सीटवार कई नाम सामने आ रहे हैं। जिसे चर्चाओं का बाजार गर्म है।
आप बस्तर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
सचिन पायलट का ट्वीट – आज दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सशक्त करने के संकल्प के साथ आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुआ। प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रदेश के हर क्षेत्र पर गहनता से चर्चा की गई। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ बैठक में उपस्थित समस्त नेताओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। वहीं चरण दास महंत ने दीपक बैज से पूछा कि आप बस्तर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, इस पर बैज ने कहा कि मैं जल्द ही इसकी जानकारी दे दूंगा। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनांदगांव लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि मैं तो विधायक हूं सारे लोकसभा में चुनाव प्रचार में योगदान दे सकता हू। यदि सभी लोग चुनाव लड़े है तो मैं भी विचार कर सकता हूं।
Read More: CG NEWS : दो दिवसीय दौरे में रहेंगे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा.....
Comments (0)