CG NEWS : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 5 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। दरअसल, रमन सरकार में शुरू की गई दालभात केंद्र योजना नए सिर से फिर से शुरू किए जाएंगे। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा है कि दाल-भात केंद्र फिर शुरू किए जाएंगे और इस बार श्रमिकों को मुफ्त में भोजन दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना कांग्रेस शासनकाल में बंद कर दी गई थी। मंत्री ने कहा कि 21 जगहों पर दाल-भात केंद्र चलाए जाने की जानकारी सामने आई है। इसके लिए अफसरों की टीम बनाकर परीक्षण कराया जाएगा। कुछ जगहों की वह खुद भी मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र चलाए बगैर यदि भुगतान किया गया होगा तो उनके खिलाफ जांच के बाद रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, प्रदेश में 128 दाल भात केंद्र संचालित थे। इन्हें रमन सरकार ने 2004 में अन्नपूर्णा दाल भात योजना के तहत शुरू किया था। इसके बाद 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई और अप्रैल 2019 में चावल मिलना बंद हुए तो दालभात केंद्र भी बंद कर दिए गए।
Read More: CG NEWS : फर्जी दस्तावेज के नाम पर बैंक से लाखों की ठगी, बैंक को लगा दिया 27 लाख का चूना....
Comments (0)