मप्र के जबलपुर में युवा कांग्रेस ने बड़ी संख्या में स्मार्ट सिटी कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की वहीं कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया वहीं कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में ठेला भरकर धूल मिट्टी कार्यालय के सामने फेककर अपना विरोध जताया।
जबलपुर शहर को स्मार्ट सिटी के नाम पर धूल मिट्टी से बर्बाद कर दिया गया
वहीं युवा कांग्रेस द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यालय के अंदर घुसने की कोशिस भी की, जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया। वहीं युवा कांग्रेस का कहना है कि, जबलपुर शहर को स्मार्ट सिटी के नाम पर धूल मिट्टी से बर्बाद कर दिया गया जहां पूरे शहर में गड्ढे खोदे गए है।
ये भी पढे़- जम्मू कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढहा, 9 लोगों के फंसे होने की संभावना
आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
वहीं युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि, स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़को को बर्बाद किया जा रहा है ना ही सड़को की सुधार की जा रही है ना धूल मिट्टी से छुटकारा दिलाया जा रहा है। जहां आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े- हरियाली को लेकर अपने जुनून और प्रेम के चलते एक शिक्षक की तपस्या आज चर्चा का विषय बनी हुई है
स्मार्ट सिटी के अधिकारी व सड़क ठेकेदार आपसी तालमेल से लगातार भरष्टाचार कर रहे है
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, स्मार्ट सिटी के अधिकारी व सड़क ठेकेदार आपसी तालमेल से लगातार भरष्टाचार कर रहे है। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन देकर मांग की है जल्दी ही शहर से धूल मिट्टी से निजात दिलाई जाए और भरष्ट अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जाए।
Comments (0)