प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के कौने-कौने में जाकर देशवासियों से आशीर्वाद मांग रहा हूं। दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन वाले किसके लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वो चुनाव लड़ रहे हैं अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए। अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के लिए इन्हें आपके सुख-दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडी वालों की एक कहावत है, लेकिन मुझे बताने में डर लगता है, क्योंकि उनकी एक फैक्ट्री है, वो वीडियो आधा बताकर चलाएंगे।
मोदी के खिलाफ वोट जिहाद
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वो जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां के कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। यानी मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एक जुट होकर वोट डालने को कहा जा रहा है। सोचिए कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है। हताशा और निराशा ने कांग्रेस को कहा पटका है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे कितने भयानक है, इनकी साजिश कितनी खतरनाक है। इसे समझने के लिए उन लोगों की बातें समझना होगी, 20-20 और 25-25 सालों से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं और यह लोग अब धमाधम कांग्रेस छोड़ रहे हैं। ये लोग बाहर आकर खुली हवा में सांस लेते हैं।
मोदी को झूठे आरोप में फंसाने की साजिश
पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर शहजादे और उनके पिता का जिक्र किा। मोदी ने कहा कि वो पुराने केस पलटने की साजिश रच रही है। कांग्रेस राम मंदिर का भी फैसला पलटने की साजिश कर रही है। पीएम ने कहा कि मोदी पर कोई आरोप नहीं लगा सकता है। मोदी को छूठे आरोप में फंसाओ और अफवाह फैलाओं की कोशिश हो रही है। इसलिए संविधान को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है।
कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम
प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन को ‘हमारी’ आस्था की परवाह है और न ही देशहित की परवाह। राष्ट्र विरोधी बातें करने में तो कांग्रेस में होड़ लगी है। हर वोट के चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है। इनके बयान हैरान करने वाले हैं। एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान तो निर्दोष है। क्या यह हमारी सेना का अपमान नहीं है।
Comments (0)