मध्य प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाला विधानसभा तक गूंज रहा है। अब मामला जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में भी सुनाई देगा। दरअसल NSUI इस मामले की जांच और न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहा है। जिन कॉलेजों को सीबीआई जांच के आधार पर कोर्ट से राहत मिली है, उनको भी जांच के दायरे में लाने की गुजारिश की जाएगी। ऐसे में साफ है कि मंत्री विश्वास सारंग की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती दिख रही हैं।
मध्य प्रदेश विधान सभा में नर्सिंग घोटाला पहले ही गूंज रहा है, विपक्ष मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे पर अड़ा है।
Comments (0)